शेखावाटी अग्रवाल बन्दुओं को एक मंच पर लाकर संगठित करना।
शेखावाटी अग्रवाल समाज
मुख्य उद्देश्य
संस्था द्वारा विवाह योग्य युवक – युवतियों की जानकारी के लिए बायो डेटा उपलब्ध करवाना।
समाज के लोगो को रोजगार उपलब्ध कराना।
विवाह समारोह को एक संस्कार के रूप में परिवर्तित कर खर्च , श्रम एवं समय की बचत करना|
समाज के गरीब एंव असमर्थ सदस्यों के उत्थान के लिए कार्य करना।
विभिन्न समारोह के जरिये समाज में आपसी सदभावना बढ़ाना।
रक्तदान शिविर आयोजित कर ज़रूरतमंदो को रक्त उपलब्ध कराना।
उपरोक्त वर्णित उदेश्यों की पूर्ति करने हेतु , यह संस्था सन २००5 से अब तक अववरत कार्य कर रही है| संस्था प्रत्येक वर्ष छात्र छात्राओं सम्मानित करने हेतु प्रोत्साहन राशि भी देती है. मेडिकल कैंप प्रत्येक माह के तीसरे रविवार को महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल , विद्याधर नगर , जयपुर में आयोजित करती है| जुलाई 2017 तक 76 कैंप लगा चुकी है| जिससे आखों के ऑपरेशन के द्वारा लोगों को रोशनी प्रदान किया है| विवाह सम्बन्ध हेतु बायो-डाटा का आदान प्रदान भी किया जाता है| संस्था के प्रयास स्वरुप समाज में कई बदलाव आये है . जिसमे विशेषतः विवाह के लिए खर्चीले कार्ड पर कुछ हद तक रोक लगी है| संस्था समाज के सभी सदस्यों के अधोलिखित बिन्दुओ पर ध्यान खींचना चाहती है, जिसके लिए सुझाव भी आमंत्रित है :
निमंत्रण पत्र डाट द्वारा ही भेजे एवं कार्डों में वर्णित सभी कार्यक्रमों में निसंकोच उत्साहपूर्वक भाग लेना चाहिए |
विवाह में लिफाफा लेन देन की प्रथा को |
मुग़ल काल में शासको के डर की वजह से रात में छिप कर विवाह करने का चलन हुआ था, परन्तु आज परिस्थति बदल चुकी है। अतः हमें शास्त्रों में वर्णित सर्वश्रष्ठ मुहर्त “गौथुली” में विवाह को बढ़ावा देना चाहिए इस मुहर्त में विवाह करने का प्रत्यक्ष स्वं रूप में काफी फायदे भी होंगे |
विवाह व अन्य मंगलाचार समारोह के निमंत्रण E-card/ Whats App/Telegram/E-mail आदि से भेजा जाना समय की मांग है |
निमंत्रण कार्ड को खर्चीला न बनाये|
मिलनी में १०० रुपए ही लेवे व देवे | मिलन लेना व देना सम्मान का प्रतीक है अत: इसकी गरिमा को बनाये रखें |
विवाह आदि समारोह में दिखावे पर खर्च पर लगाम कसना अति आवश्यक है | आज देश जिस परिस्थिति से गुजर रहा ह, उसे मद्देनज़र रखते हुए समारोह में दिखावे पर नज़र रखना समय की मांग है |
रक्तदान, मेडिकल कैंप तथा संस्था के सभी कार्यक्रमों समाज के सदस्यों को उत्साह पूर्वक भाग लेना चाहिए |
योगदानकर्ताओं के लिए आभार
सर्वप्रथम संस्था महाराजा अग्रसेन अस्पताल के ट्रस्टियों को धन्यवाद देना चाहती है जिन्होंने हमें जगह ही नही वरन् उनको डाॅक्टर्स को भी निःशुल्क प्रदान कर रखा है।
झुंझुनू के बाबा गंगाराम अतिथि भवन के निःशुल्क प्राप्त करवाने के लिए रामचन्द्र जी मोदी को भी धन्यवाद ।
हम संस्था के निम्न सदस्यों को भी हार्दिक धन्यवाद देना चाहते है जिन्होंने जयपुर एवं झुंझुनू शिवरों में भाग लेकर इन शिवरों को सफल बनाने में सहयोग दिया:
श्री ओमप्रकाश मोदी, श्री मंगतूराम टेकड़ीवाल, श्री विनोद गाुप्ता, श्री अनिल सिंगडो़दिया, श्री अम्बिका प्रसाद बंका, श्री महेन्द्र गुप्ता, श्री प्रकाश कुमार बजाज, श्री अशोक शर्मा, श्री अरुण काबरा, श्री गोरधन शेखावत, श्री पी. के. मोदी, श्री शरदा प्रसाद अग्रवाल, श्री शंकरलाल मोदी एवं अन्य सदस्य।
2. श्री विनोद कुमार काँवटिया
3. श्री पवन गोयल
4. श्री रामसुन्दर जयपुरिया
5. श्री ओमप्रकाश रामानन्द मोदी
6. श्री आर.एन. डालमिया
7. अखिल भारतीय महिला वैश्य समाज
8. श्री राधेश्याम ढ़ंढ़ारिया
9. श्री रामचन्द मोदी
11. श्री प्रेमचन्द मोदी ( सूरत )
12. श्री मुकेश मोदी ( मुम्बई )
13. श्री ताराचन्द गुप्ता ( भोड़कीवाले )
14. श्री गणेश मिष्ठान भण्डार, झुंझुनू
बायोडाटा आदान प्रदान एवं एस एम एस सेवा
हमारे माननीय सदस्य श्री सुरेश कुमार अग्रवाल जिन्होंने पिछले दो वर्षो से संस्था के सभी कार्यकारिणी बैंठकों एवं सभी अन्य कार्यक्रमों के एस एम एस निःशुल्क भिजवाये उस हेतु उनको भी मैं कोटी – कोटी धन्यवाद देना चाहूँगा। संस्था के विधाधर नगर कार्यालय में प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को सांय 6.30 बजे से 8.30 बजे तक विवाह योग्य युवक – युवतियों की जानकारी नियमित प्रदान की जाती है जिसमें पिछले वर्ष 178 लड़को के तथा 165 लड़कियों के बायोडाटा प्राप्त हुए जिनमें से हमें 197 लड़कियों के एवं 274 लड़को के बायोडाटा आपस में आदान – प्रदान करवाये गये। इस कार्य हेतु श्री ओमप्रकाश जी मोदी, श्री मंगतूराम टेकड़ीवाल, श्री विनोद गाुप्ता, श्री अनिल सिंगडो़दिया एवं श्री पुरुशोतम लाल अग्रवाल। इन सभी को मैं कोटी – कोटी धन्यवाद देना चाहूँगा। सभी उपस्थित सदस्यों को अवगत कराना चाहूँगा कि यह कार्य चालू वर्ष में निरन्तर हो रहा है। अतः सभी से निवेदन है कि इसका प्रचार – प्रसार करें ताकि जरुरतमंद व्यक्तियों तक इसका लाभ पहूुँच सके। शिवर से पहले पम्पलेट वितरित कर प्रचार किया जाता है। यदि कोई सदस्य अपनी फैक्ट्री, काॅलोनी या क्षेत्र में पम्पलेट वितरित कराना चाहता है तो कार्यालय को सूचित करें ताकि उनके पास पम्पलेट भिजवाया जा सके।
